ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार ने अपने भविष्य को लेकर लग रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ ही रहेंगे. नेमार ने एक चैरिटी कार्यक्रम से इतर कहा,‘मैं पेरिस में ही रहूंगा. मेरा करार क्लब के साथ है.’
पिछले साल बार्सिलोना से पीएसजी जाकर दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बने नेमार के बार-बार रियल मैड्रिड जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुवेंटस जाने के बाद से मैड्रिड में एक बड़े खिलाड़ी की कमी है.
इससे पहले रियल मैड्रिड ने एक बयान जारी कर कहा कि वह बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी नेमार को लेकर किसी तरह के समझौते नहीं किए हैं और न ही वह उनसे इस बारे में बातचीत कर रहा है.
इस बीच नेमार ने फोक्स स्पोर्ट्स से कहा कि वह दूसरे सीजन में भी पीएसजी क्लब में बने रहेंगे. नेमार ने कहा, ‘मैं पीएसजी में रहना जारी रखूंगा. मेरे पास अनुबंध है. मैं एक नई चुनौती, नई चीजों को आजमाने और अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए पेरिस गया था. मेरे मन में कुछ भी नहीं बदला है.