सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से आलिया भट्ट और करण जौहर सहित कई अन्य सितारों को ट्रोल किया जा रहा है। ये पूरा मामला शुरू हुआ सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से।
सुशांत बीते छह महीने से डिप्रेशन के शिकार थे। ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गुटबाजी से वो परेशान हो गए थे। सुशांत के निधन के बाद से कई स्टार किड्स को ट्रोल किया जाने लगा। अब आलिया भट्ट के पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि ‘डियर जिंदगी’ फिल्म में एक अन्य अभिनेत्री को रिप्लेस कर उन्हें लिया गया था।
इंटरव्यू के दौरान आलिया से पूछा जाता है कि फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के लिए किसी और अभिनेत्री को चुना गया था। जिसके बाद करण जौहर और शाहरुख खान ने फिल्म की निर्देशक गौरी शिंदे को इस बात पर राजी किया कि उस अभिनेत्री की जगह आलिया को लें क्योंकि फिल्म के हिसाब से वो अभिनेत्री उतनी यंग नहीं थीं।
इसके जवाब में आलिया भट्ट स्वीकार करती हैं कि फिल्म के लिए किसी और अभिनेत्री का सेलेक्शन हुआ था और उन्हें ये बात बता थी।
आलिया कहती हैं कि ‘मुझे यह मालूम है कि फिल्म में पहले किसी और को लिया गया था। इसके बाद मेरा नाम आया। इतना मैं जानती हूं। गौरी शिंदे मेरे पास आईं और इस तरह फिल्म मुझे मिली। अब ये मुझे नहीं पता कि गौरी को राजी किया गया… एक वजह ये हो सकती है कि मैं तब ज्यादा यंग थी।’
गौरतलब है कि ‘डियर जिंदगी’ जब बन रही थी तब ऐसी खबरें आई थीं कि शाहरुख खान के साथ इसमें कटरीना कैफ को लिया गया है। हालांकि बाद में आलिया भट्ट फिल्म के लिए फाइनल हुईं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और रेड चिलीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।
इस इंटरव्यू में आलिया ये भी बताती हैं कि फिल्म ‘कलंक’ में लेने के लिए उन्होंने करण जौहर से बात की थी। आलिया कहती हैं कि ‘मैंने ‘कलंक’ के निर्देशक अभिषेक वर्मा को फोन लगाकर कहा था कि अगर आपने इस फिल्म में मुझे नहीं लिया तो मुझे बहुत बुरा लगेगा। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं।’