'नेपाल इस वक्‍त भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, देश का खजाना लगभग खाली'

‘नेपाल इस वक्‍त भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, देश का खजाना लगभग खाली’

नेपाल इस वक्‍त भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. देश के नए वित्त मंत्री डॉ. युबराज खाटीवाड़ा ने यह खुलासा किया है. शुक्रवार को नेपाली संसद में श्‍वेत पत्र जारी करते हुए अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि देश के सरकारी खजाने का भंडार लगभग खाली है.'नेपाल इस वक्‍त भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, देश का खजाना लगभग खाली'

देश का खजाना लगभग खाली है- डॉ. युबराज
उन्‍होंने कहा कि खर्च करने के समय में अनुशासनहीनता के कारण देश का खजाना लगभग खाली है. नियमों के खिलाफ लागू किया गया टैक्‍स कम किया गया है. पर्याप्त योजनाओं और रणनीतियों के बिना संसाधनों के इस्तेमाल को एग्रीमेंट के तहत दे दिया गया. 

सेंट्रल बैंक ऑफ नेपाल के पूर्व गवर्नर भी रहे हैं खाटीवाड़ा
डॉ. युबराज खाटीवाड़ा, जोकि सेंट्रल बैंक ऑफ नेपाल के पूर्व गवर्नर भी रहे हैं, ने यह भी दावा किया कि देश में निवेश का माहौल भी आकर्षक और अनुकूल नहीं था. उन्‍होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र की तुलना में नेपाल में निवेश का माहौल बहुत अनुकूल नहीं है. 

नेपाली सरकार मुश्किल में
नेपाल तीन महीने के बाद अपने वित्तीय बजट को लाने के लिए तैयार है, क्योंकि आर्थिक संकट ने नेपाल (यूनिफाइड मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीएन-यूएमएल) सरकार को मुश्किल में डाल दिया है. 

2015 के भूकंप ने हिमालयी देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित किया
नेपाल में संघीय प्रणाली के अनुकूलन के साथ, आने वाले वर्षों के लिए खर्च और बजट का आकार बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन अपर्याप्त निधि ने अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चलने के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. उल्‍लेखनीय है कि 2015 के भूकंप ने हिमालयी देश की अर्थव्यवस्था को भी व्यापक रूप से प्रभावित किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com