नेक काम में देरी न करे बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच CBI को जल्द सौपी जाए: मायावती

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. सुशांत के पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बिहार पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं फैंस और कई सितारे लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अब बसपा प्रमुख और उत्तरप्रेदश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सीबीआई जांच की मांग की है.

मायावती ने ट्वीट कर लिखा- बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है. अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे.

आगे मायावती ने लिखा- साथ ही, सुशांत राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है. और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं. महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो.

वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की जरुरत नहीं है. मुंबई पुलिस इसकी जांच में सक्षम है. मालूम हो कि मुंबई पुलिस सुशांत सुसाइड केस में अब तक 40 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी हैं.

कई बड़े डायरेक्टरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बीच सुशांत के पिता ने जो आरोप सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर लगाए हैं, इसके बाद से इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com