आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने रविवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर नेउरा ओपी के समीप छापेमारी कर 25 क्विंटल गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। टीम को सूचना मिली थी ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप भोजपुर जिले के आरा जाने वाली है। टीम करीब 12 घंटे तक तस्करों के फिराक में लगी रही।
पीछा करने पर भाग निकले तस्कर, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे
खगौल मुख्य मार्ग पर तस्करों को जैसे ही इसकी भनक लगी, वे टैंकर को लेकर तेज गति से भागने लगे । पीछा करने पर नेउरा ओपी के समीप टैंकर में बैठे कुछ लोग कूद कर भाग निकले। लेकिन तीन पुलिस के हत्थे चढ़ गए । जांच के दौरान टैंकर के भीतर बने चार तहखानों में करीब 25 क्विंटल गांजा बरामद किया गया।
पकड़े गए तीनों तस्कर आरा के रहने वाले, पूछताछ के आधार पर आगे भी होगी छापेमारी
पकड़े गए तस्करों में पिंटू कुमार, रंजीत कुमार, रवींद्र कुमार आरा के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद टीम ने देर रात तक जब्ती सूची तैयार की। इस बाबत पूछने पर नेउरा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए लोगों की निशानदेही और पूछताछ के आधार पर आगे भी छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में जानकारी मिली कि गांजा को भोजपुर के मसाढ़ भेजने की योजना थी।