नीलामी में लगी बोली करीब 34.5 करोड़ रुपये, इस कटोरा की… जानिए वजह

आमतौर पर लोगों के घरों में कई साल पुरानी चीजें पड़ी रहती हैं, जिनकी असली कीमत शायद ही उन्हें पता होती है। कुछ ऐसा ही स्विट्जरलैंड के एक पति-पत्नी के साथ हुआ है। उनके पास एक कटोरा था, जिसे वो साधारण सा समझ रहे थे, लेकिन जब उन्हें इसकी असली कीमत पता चली तो उनके होश उड़ गए। पति-पत्नी चीन की यात्रा पर गए थे, वहां से उन्होंने एक सुंदर सा दिखने वाला पीतल का कटोरा सस्ते दामों में खरीदा। तब न तो उन्हें और न ही बेचने वाले को कटोरे की असली कीमत पता थी और न ही यह पता था कि कटोरा कितना साल पुराना है।

लेकिन कुछ समय बाद स्विट्जरलैंड के नीलामी विशेषज्ञों को कटोरे के बारे में पता चला तो उन्होंने उसे देखा, जिसके बाद वे दंग रह गए। उन्होंने बताया कि कटोरा 400 साल पुराना यानी 17वीं शताब्दी का है और वह नायाब और दुर्लभ है। स्विट्जरलैंड नीलामी विशेषज्ञों ने कटोरे को जब नीलामी में रखा, तब जाकर उसकी असली कीमत पता चली। नीलामी में कटोरे की बोली करीब 34.5 करोड़ रुपये लगाई गई। यह बोली चीन के ही एक व्यक्ति ने लगाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com