मंत्री जनक राम ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कम से कम 40 हजार लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को संभावित भागलपुर दौरे की तैयारियों को लेकर एनडीए की अहम बैठक कहलगांव स्थित एनटीपीसी के आम्रपाली परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद अब बिहार जीतना जरूरी है। एनडीए की ताकत के आगे महागठबंधन बिखर जाएगा और राज्य में भाजपा-जदयू गठबंधन और अधिक मजबूत होगा।
40 हजार से अधिक लोगों की जुटाने का लक्ष्य
मंत्री जनक राम ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कम से कम 40 हजार लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे योजनाबद्ध तरीके से प्रचार-प्रसार कर अधिकतम लोगों को इस रैली तक पहुंचाएं।
“लोकतंत्र में पहली बार गरीब का बेटा बना पीएम”
मंत्री जनक राम ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश में पहली बार एक गरीब परिवार से आने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बना है, जो समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा ने रास्ता दिखा दिया है और अब बिहार में भी एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगा।
31 मार्च तक सभी को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ
जनक राम ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जानकारी दी कि 31 मार्च 2025 तक बिहार के सभी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के हर गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां
मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दौरा बिहार में एनडीए की मजबूती और आगामी चुनावों की रणनीति के लिहाज से बेहद अहम साबित होगा।
बैठक में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
बैठक में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, जदयू प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, भाजपा नेता पवन मिश्रा, विस प्रभारी संजीव, जदयू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने एनडीए की मजबूती और आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।