पटना में देश का पहला आधुनिक खादी मॉल खुल गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को इसका उद्धाटन किया। हालांकि इसकी शुरूआत दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर होनी थी। लेकिन बिहार में भारी बारिश के कारण बने हालातों के चलते इसे टाल दिया गया था।

इस मॉल में खादी के सिले हुए कपड़े भी मिलेंगे। सिर्फ यही नहीं यहां किसी छोटी संस्था या व्यक्ति विशेष के बनाए उत्पादों को भी स्थान मिलेगा। इस तीन मंजिला इमारत में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों के लिए अलग—अलग व्यवस्था है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal