चीन के राष्ट्रपति वांग क्विशान तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर रविवार को पाकिस्तान पहुंचे। यहां राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और 60 अरब डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से जुड़ी परियोजनाओं को गति देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति अल्वी ने 70 वर्षीय वांग को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से नवाजा। वांग चीन के सत्तारूढ़ दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) की शक्तिशाली पोलित ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं। वांग की प्रधानमंत्री खान के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रतिनिधि स्तर की बातचीत भी हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी मामलों समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर किए गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal