निर्भया गैंगरेप का दोषी विनय तिहाड़ जेल में आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

नई दिल्‍ली: निर्भया गैंगरेप केस में दोषी विनय शर्मा ने देर रात तिहाड़ जेल में आत्महत्या की कोशिश की. ख़बर ये है कि उसने पहले कुछ दवाइयां खाईं और फिर गमछा गले में बांध कर फांसी लगाने की कोशिश की. विनय शर्मा तिहाड़ के जेल नंबर-8 में बंद है. फिलहाल उसे दीन दयाल उपाध्‍याय अस्पताल के वार्ड नंबर-9 में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

vinay_sharma_delhi_gang_rape_convict_afp_650_636077108361311203

जेल अधिकारियों ने बताया कि शर्मा कल रात करीब साढ़े नौ बजे जेल की कोठरी में फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था तभी सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करने से पहले उसने भारी मात्रा में अवसाद मिटाने वाली गोलियां खायी थीं. शर्मा अवसादग्रस्त था इसलिए उसे दवाईयां दी जा रही थीं. दरअसल, पिछले साल विनय ने जेल में अन्‍य कैदियों द्वारा पीटे जाने का आरोप लगाते हुए अधिक सुरक्षा की थी.

उल्‍लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2012 को दक्षिण दिल्ली में छह लोगों ने चलती बस में एक 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा के साथ बर्बरता से सामूहिक बलात्कार किया था. बाद में सिंगापुर के एक अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी.सामूहिक बलात्कार के चार दोषियों-अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, मुकेश सिंह और पवन गुप्ता को अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी राम सिंह मार्च 2013 को तिहाड़ जेल के अपने कमरे में मरा हुआ पाया गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई रोक दी गई थी.

इस मामले के नाबालिग दोषी को तीन साल के लिए सुधार गृह में रहने की सजा दी गई थी. पिछले साल दिसंबर में उसे सुधार गृह से रिहा कर दिया गया था

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com