निमरत कौर के अलावा दीपिका, प्रियंका और इन सितारों ने तय किया बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

मशहूर अभिनेत्री निमरत कौर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों ‘स्कारई फोर्स’, ‘दसवीं’ और ‘एयरलिफ्ट’ में बेहतरीन किरदार अदा किया है। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय किया है। निमरत ने हॉलीवुड सीरीज ‘होमलैंड’ में काम किया है। वह ‘वेवार्ड पाइंस’ और ‘फाउंडेशन’ में भी नजर आईं। ऐसे में आज हम उन बॉलवीवुड एक्ट्रेस के बारे में जानेंगे जो बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहुंचीं।

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड को ‘अंदाज’, ‘ऐतराज’ और ‘किस्मत’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया। उन्होंने हॉलीवुड की ‘बेवाच’, ‘ए किड लाइक जेक’ और ‘द व्हाइट टाइगर’ जैसी फिल्मों में काम किया।

दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड को ‘पद्मावत’, ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ में भी काम किया।

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने बॉलीवुड को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘हाइवे’ और ‘राजी’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने साल 2022 में हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में काम किया है।

ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय ‘देवदास’, ‘धूम’ और ‘मोहब्बतें’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। वह अभी भी बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘प्रोवोक्ड’ और ‘द लास्ट लीजन’ में काम किया।

शबाना आजमी
शबाना आजामी बॉलीवुड की फिल्मों ‘स्वामी’, ‘अवतार’ और ‘नीरजा’ में काम किया है। उन्होंने हॉलीवुड की ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ फिल्म में काम किया। यह फिल्म भारत में खूब सराही गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com