केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर ‘आजतक एडिटर्स राउंड टेबल’ कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने मंत्रालय से लेकर तमाम राजनीतिक सवालों का जवाब दिया. गडकरी ने कम सीट होने के बावजूद गोवा में बीजेपी की सरकार बनाने की पूरी कहानी भी सुनाई. उन्होंने बताया कि 11 मार्च की पूरी रात बिना सोए कैसे सरकार बनाने की सफल कोशिश करते रहे.
मैं डील नहीं करता
नितिन गडकरी ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारा. उन्होंने पैसों से विधायक खरीदने के आरोपों को निराधार बताया. गडकरी ने कहा, ‘मैं डील करने वाला आदमी नहीं हूं. डील और पैसे-वैसे का काम मैं नहीं करता हूं.’
गडकरी ने बताया कि 11 मार्च को शाम 5 बजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी ने मुझे फोन किया. उन्होंने पूछा कि गोवा में क्या करना है. मैंने जवाब दिया कि हमें सिर्फ 13 सीटें मिलीं हैं और हमें हार स्वीकार करनी चाहिए. जबकि अमित शाह ने कहा कि मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल दिया है और गोवा में सरकार बनानी है. इसके बाद मैं अमित शाह जी से मिलने उनके घर गया. जिसके बाद उन्होंने मुझे गोवा जाने के लिए कहा.