नितिन गडकरी को पसंद आई छत्तीसगढ़ सरकार की ये पहल,  सार्वजनिक रूप से की भूपेश बघेल की तारीफ

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल पसंद आई है। मोदी सरकार के मंत्री और साफगोई के लिए चर्चित नितिन गडकरी ने सार्वजनिक रूप से भूपेश बघेल सरकार की तारीफ की है। जवाब में बघेल ने गडकरी का आभार जताया और उनकी भी तारीफ की।

गोबर से बने पेंट के इस्तेमाल को लेकर गडकरी ने बघेल सरकार की तारीफ की और कहा कि उन्होंने एमएसएमई मंत्री रहते इसकी शुरुआत कराई थी। गडकरी ने ट्वीट किया, ”छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  जी का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।”

गडकरी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में MSME मंत्री रहते हमने इसकी शुरुआत की थी। प्राकृतिक पेंट का उपयोग न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि किसानों को रोजगार का एक नया अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा।” बघेल ने नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए उन्हें कर्मयोगी बताया है।

भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ”सादर धन्यवाद! आदरणीय नितिन गडकरी जी। छत्तीसगढ़ की सरकार के इस कर्मयोग को एक “कर्मयोगी” ही समझ सकता है। सिर्फ बातों से नहीं, नेक इरादों से देश और प्रदेश दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। गोधन और श्रम का सम्मान गांधी का रास्ता है। हम उसी पर आगे बढ़ रहे हैं।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com