जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने रविवार को कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये तय किए जाने से कंपनियां ठगी महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बाजार में टिके रहने के लिहाज से बहुत कम है।
शॉ उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिनमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों व निजी केंद्रों पर कोरोना टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये प्रति खुराक तय की है।
शॉ ने ट्वीट किया, ‘हम टीका उद्योग को प्रोत्साहित करने के बजाय उन्हें दबा रहे हैं। कोरोना टीके की अधिकतम कीमत निजी अस्पतालों के लिए 250 रुपये तय करना टीका कंपनियों को ठगा जाना है, क्योंकि यह बाजार में टिके रहने के लिहाज से बहुत कम है।’
मजूमदार शॉ ने पूछा, ‘यदि डब्ल्यूएचओ ने प्रति खुराक तीन डॉलर के लिए सहमति व्यक्त की है, तो उन्हें दो डॉलर तक क्यों नीचे लाना?’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
