एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने निजामुद्दीन मरकज के जमातियों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। ओवैसी ने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा कि कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी निजामुद्दीन मरकज के लोगों को छुट्टी क्यों नहीं दी जा रही है?

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि वे दो बार जरूरी क्वारंटीन की अवधि को पूरा कर चुके हैं लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें छुट्टी देने की इजाजत नहीं दे रही। ये 31 मार्च से वहां हैं और उन्हें तुरंत छुट्टी दी जानी चाहिए।
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। यह संख्या अब तक भारत में सर्वाधिक है।
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46,433 हो गई है। जिसमें 32,138 सक्रिय हैं, 12,727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal