ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ कई महीनों से अपनी फिल्मों के बजाय अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में है. शादी के बाद से ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. वे अपने हसबैंड निक जोनस के साथ अपनी लाइफ इंज्वाय कर रही हैं. आए दिन दोनों की नयी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाती रहती है. अभी हाल ही में उनकी कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें आपको बताने जा रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा का अब हसबैंड निक जोनस के साथ न्यूयार्क की दो तसवीरें इंस्टाग्राम पर आयी हैं. एक तसवीर में प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ न्यूयार्क की सड़कों पर संडे के विकेंड में घूमती दिख रही हैं. इस दौरान निक और प्रियंका काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस अनोखी ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ड्रेस सबका ध्यान खींचती है. यहां देखें तस्वीरें.एक दूसरी तसवीर में निक जोनस एवं प्रियंका चोपड़ा न्यूयार्क में बारिश की वजह से छाता का सहारा लेकर जाते दिखते हैं. वे अपनी गाड़ी से बाहर आते हैं, लेकिन बारिश की वजह से उन्हें बिल्डिंग के अंदर जाने के लिए छाता का सहारा लेना होता है. इसमें भी दोनों का लुक ग्लैमरस है. दोनों ही न्यूयॉर्क के मौसम का मज़ा ले रहे हैं. इसके अलावा प्रियंका ‘द स्काई इस पिंक’ में नज़र आने वाली हैं.