आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर नारी शक्ति को सलाम किया जा रहा है। वर्तमान समय में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
कुछ ऐसा ही किया कमांडर सुनैना पटेल ने। छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है और यहां पर काम करना सुरक्षाकर्मियों के लिए खतरे से खाली नहीं होता है, लेकिन इस खतरे का सामने करते हुए 8 महीने की गर्भवती सुनैना पटेल यहा पर तैनात है और छुट्टी लेने के बजाय काम कर रही हैं।
उनके इस फैसले से लाखों करोंड़ों महिलाओं को प्रत्येक स्थिति से मजबूती से लड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं और सभी महिलाओं के लिए बहादुरी का शानदार उदाहरण पेश कर रही हैं।
सुनैना पटेल छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लड़ने के लिए बने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड में दंतेश्वरी के तौर पर तैनात हैं। वह आठ महीने की गर्भवती होने के बाद भी घने जंगलों मं प्रटोलिंग करती हैं।
इस दौरान उनकी पीठ पर भारी भारकम बैग और हाथ में वजनदार राइफल भी उठाती हैं। जिसे देख कर आप भी उनकी बहादुरी को सलाम करने पर मजबूर हो जाएंगे।
सुनैना ने न्यूज एजेंसी से बाचतीच करते हुए बताया कि जब वह दो महीने की गर्भवती थी तो उस दौरान उन्होंने यह जॉइन किया था। सुनैना अपना काम बेहद ही लगन और ईमानदारी से करती हैं। उन्होंने कभी भी अपना काम करने से मना नहीं किया। जो काम उनको मिलता है वह उसको पूरी ईमानदारी से करती हैं।