नारनौल में सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने आरटीए कार्यालय के पंचायत भवन में छापा मारा। छापेमारी के दौरान आरटीए सहित कुल चार कर्मचारी कार्यालय से गैर हाजिर मिले। वही पासिंग ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट से संबंधित फाइलों में भी काफी अनियमितताएं पाई गई है।
नारनौल में सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी खुफिया विभाग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह चौहान कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरटीए कार्यालय पंचायत भवन में छापेमारी की। टीम सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंची, इसके बाद 11:30 बजे तक कार्रवाई चलती रही। छापेमारी के दौरान आरटीए सहित कुल चार कर्मचारी कार्यालय से गैर हाजिर मिले। वही पासिंग ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट से संबंधित फाइलों में भी काफी अनियमितताएं पाई गई है।