हैदराबाद में 86 वर्षीय वेलामाती चंद्रशेखर जनार्दन राव की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार संपत्ति विवाद के कारण उनके 29 वर्षीय नाती किलारू कीर्ति तेजा ने उन पर 70 से अधिक बार चाकू से वार किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। जब आरोपी की मां ने बीच-बचाव की कोशिश तो उनपर हमला कर दिया गया।
हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाती ने ही अपने नाना की 70 बार चाकू से वार करते हुए बेरहमी से हत्या कर दी। वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के 86 वर्षीय संस्थापक की उनके घर पर हत्या कर दी गई। इस दौरान आरोपी बेटे को रोकने की कोशिश में मां भी घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि, 29 वर्षीय कीर्ति तेजा ने संपत्ति को लेकर तीखी बहस के बाद गुरुवार आधी रात को अपने 86 साल के नाना वीसी जनार्दन राव को चाकू मार दिया।
दोनों के बीच इस बात को लेकर हुई बहस
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तेजा को पैतृक संपत्ति में उनके हिस्से के रूप में 4 करोड़ रुपये दिए गए थे।
तेजा ने कथित तौर पर अपने नाना पर प्रॉपर्टी का ठीक से बंटवारा न करने का आरोप लगाते हुए उनका विरोध किया था।
किलारू कीर्ति तेजा ने कथित तौर पर अनुचित संपत्ति वितरण का दावा करते हुए वेलजन समूह के अध्यक्ष राव पर हमला किया।
मां का अस्पताल में चल रहा इलाज
इस विवाद के बाद बहस ज्यादा बढ़ गई और गुस्से में आकर तेजा ने कथित तौर पर राव पर कई बार चाकू से वार किया। उनके शरीर पर चाकू के कुल 70 घाव थे। वहीं बीच बचाव में आई तेजा की मां पर हमला कर दिया गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
तेजा अभी हाल ही में अमेरिका से अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी कर हैदराबाद लौटा था। बता दें कि हमले के बाद अधिकारियों ने तेजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उसे 8 फरवरी को हिरासत में लिया गया था और पुलिस ने और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए जांच शुरू कर दी है।
जनार्दन राव एक प्रसिद्ध उद्योगपति थे। उनका एनर्जी, इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन और शिप बिल्डिंग, सहित कई क्षेत्रों में बड़ा योगदान था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal