कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथुराम गोडसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नाथुराम गोडसे की अंदर नफरत थी, उसने महात्मा गांधी को मारा. वह किसी से प्यार नहीं करता था. पीएम मोदी के साथ भी ऐसा ही है. वह केवल खुद से प्यार करते हैं.

राहुल गांधी ने कहा, ‘’नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मार दी, क्योंकि वह खुद पर विश्वास नहीं करता था, वह किसी से प्यार नहीं करता था, वह किसी की परवाह नहीं करता था, वह किसी पर विश्वास नहीं करता था और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी ऐसा ही है. वह केवल खुद से प्यार करते हैं और केवल खुद पर विश्वास करते हैं.’’
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा, ‘’नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं. कोई फर्क नहीं है. नरेंद्र मोदी को यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’आप गौर करना. जब भी आप पीएम मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते हैं तो वह अचानक ध्यान भटका देते हैं.’’
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘’सीएए और एनआरसी से नौकरियां नहीं मिलने जा रही हैं. कश्मीर की स्थिति और असम को जलाने से हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा.’’
उन्होंने कहा, ‘’मोदी की तरफ से भारतीयों को यह साबित करने के लिए कहा जा रहा है कि वे भारतीय हैं. किसने उन्हें यह तय करने का लाइसेंस दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? मैं जानता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे इसे साबित करने की जरूरत नहीं है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal