नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई जहाँ अनिल श्रीकृष्णा पोरड नामक एक व्यक्ति पिस्तौल और गोलियों के साथ प्रवेश कर गया। वह एक राजनीतिक दल के आदिवासी सेल के अध्यक्ष हैं। सीआईएसएफ के जवानों ने स्कैनिंग के दौरान उनके बैग से पिस्तौल बरामद की। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
नागपुर एअरपोर्ट पर सुरक्षा में भारी चूक नजर आई है। एक शख्स अपने सामान में पिस्टल और बुलेट लेकर अंदर घुस गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी शख्स की पहचान अनिल श्रीकृष्णा पोरड के रूप में हुई है, जो एक राजनीतिक पार्टी के आदिवासी सेल के अध्यक्ष हैं। महाराष्ट्र के यवतमल में रहने वाले अनिल को नागपुर एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
CISF के जवान ने पकड़ा
अनिल परोड शुक्रवार की रात नागपुर के बाबा साहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पहुंचे। रात 9 बजे उनकी नागपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट थी। फ्लाइट से पहले जब अनिल के सामान की स्कैनिंग होने लगी, तो उनके बैग में कुछ संदिग्ध चीज का अंदेशा हुआ। CISF ने जब अनिल का बैग खोला, तो उसमें एक देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद हुआ। इस पिस्तौल में 2 बुलेट भी मौजूद थीं।
पुलिस के सवाल पर साधी चुप्पी
मामला सामने आने के बाद पूरे एअरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। एअरपोर्ट प्रशासन फौरन अलर्ट हो गया। सोनेगांव पुलिस स्टेशन समेत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब अनिल से पिस्तौल ले जाने की वजह पूछी, तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक पता नहीं चला है कि सख्त सुरक्षा चेकिंग के बावजूद अनिल पिस्तौल लेकर एअरपोर्ट परिसर में कैसे दाखिल हुए? अनिल ने अभी तक इस सवाल पर भी चुप्पी साध रखी है। पुलिस मामले का पता लगाने की कोशिश रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal