नाक टेकने और रगड़ने वाले नहीं टिकेंगे : CM योगी

2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. वहीं फ़िलहाल तो उत्तर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. बसपा-सपा का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है. सपा-बसपा गठबंधन पर अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नाक टेकने और रगड़ने वाला यह गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. बता दें कि योगी ने यह बयान गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्राति के मौके पर खिचड़ी चढ़ाने के बाद मीडिया से बात करते हुई दिया.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि सपा और बसपा का यह गठबंधन अराजकता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए हुआ है. अतः यह नहीं टिकेगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मुलायम सिंह और काशीराम के बीच गठबंधन हुआ था जो अधिक समय तक नहीं टिक सका था. आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठबंधन हुआ है. जहां दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com