पब से शराब पीकर निकली दो लड़कियों और दो लड़कों ने शुक्रवार रात हंगामा किया। कार चालक ने वाहन चेकिंग कर रहे सिपाहियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की और स्टॉपर ही उड़ा दिया। पुलिस ने पकड़ा तो लड़कियां विवाद करने लगीं। तीन घंटे बाद नशा उतरा तो हाथ जोड़कर माफी मांगने लगीं।
वाकया रात करीब 1.30 बजे का है। पलासिया पुलिस माथुर (गिटार) चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। अचानक एलआईजी चौराहे की ओर से गुजरात पासिंग कार तेज रफ्तार में लहराते हुए आई। चालक ने वहां खड़े सिपाही पर चढ़ाने की कोशिश की। सिपाही हटा तो कार स्टॉपर को टक्कर मारते हुए पत्रकार कॉलोनी चौराहे की ओर निकल गई। वायरलेस सेट पर प्रसारण सुनकर एएसआई अंतरसिंह सोलंकी ने कार का पीछा किया और गायत्री मंदिर के पास कार रुकवाई।
लड़कियां बोलीं- कर सकती हैं नशा
कार में बैठी दो लड़कियों ने कार रोकने का कारण पूछा तो एएसआई ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शराब के नशे में होने की बात कहते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही। लड़कियों ने कहा वे बालिग हैं। देर रात पब खुले रहते हैं तो वे देर रात तक नशा भी कर सकती हैं। हंगामे की सूचना मिलते ही महिला पुलिस की टीम भी पहुंच गई। कार चालक सहित दो लड़की और एक लड़के को पलासिया थाने लाया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal