उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कंपाउंडर ने नशे का इंजेक्शन देकर एक बीमार महिला (60) से रेप किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के विरोध में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव करके अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर आरोपी कंपाउडर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिजवान को देर रात गिरफ्तार किया गया., पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की जा रही है.
केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हमला, जानिए वजह…
हॉस्पिटल में हुई इस घटना ने वहां की सुक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेप का एक मामला मुजफ्फरनगर के भोपा गांव में सामने आया है जहां 16 वर्षीय युवती के साथ एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार कर वीडियो बनाया. ये घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता पड़ोसी के घर हैंड पंप से पानी भरने गई थी. पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal