नववर्ष 2025: श्री दरबार साहिब में उमड़ा संगत की आस्था का सैलाब

नए साल के अवसर पर गुरु नगरी श्री दरबार साहिब पर देश-विदेश पर संगत नतमस्तक हुई। लाखो की तादाद में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार रात 9 से 12 बजे तक करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। आस्था का सैलाब इतना ज्यादा था कि श्री दरबार साहिब में पैर रखने की जगह नहीं थी।

श्री दरबार साहिब में संगत को परिक्रमा करने में काफी समय लगा। संगत वाहेगुरु का जाप करते नजर आई। जैसे ही रात के 12 बजे तो संगत ने ‘जो बोले सोनिहाल’ के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। एक के बाद एक जयकारे लगे। वहीं जब श्री दरबार साहिब सचखंड के कपाट बंद हुए तो संगत लंगर हॉल की ओर जाने लगी। संगत का सैलाब देखते सेवादारों ने नए कमरे भी लंगर के लिए खोल दिए। वहीं संगत को जहां जगह मिली वहीं बैठ गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com