आप जानते ही हैं कि आज चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को नवरात्र का छठा दिन आज के दिन देवी दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी की उपासना करते हैं. ऐसे में आज दोपहर 03 बजकर 32 मिनट तक शोभन योग रहेगा और शुभ कार्यों के लिये और कहीं बाहर यात्रा पर जाने के लिए ये योग बड़ा ही अच्छा होता है और इसी के साथ आज के योग में यात्रा करने से किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती और व्यक्ति को आनंद की अनुभूति होती है. आइए जानते हैं आज कैसे कर सकते हैं माँ कात्यायनी की पूजा.
ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा – शास्त्रों के अनुसार नवरात्र के छठे दिन देवी के पूजन में शहद का बहुत अधिक महत्व है और इस दिन प्रसाद में शहद का इस्तेमाल करना चाहिए. कहा जाता है इस दिन सबसे पहले मां कत्यायनी की तस्वीर को लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें और इसके बाद मां की पूजा उसी तरह करें जैसे कि नवरात्र के पांच दिन आपने की. अब इसके बाद हाथों में लाल फूल लेकर मां की उपासना इस मंत्र के साथ करें.
मंत्र- चंद्रहासोज्जवलकरा शार्दूलवर वाहना |
कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनि ||
अब इसके बाद मां को हाथ जोड़कर फूल अर्पित करें तथा मां का षोचशोपचार से पूजन करें और नैवेद्य चढ़ाए और 108 बार इस मंत्र का जाप करें.
मंत्र- ऊं ऐं हीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal