शारदीय नवरात्रि 2019 का आगमन आज से ठीक नौंवे दिन होने जा रहा है। शक्ति पूजा के नौ रूपों को समर्पित यह नौ दिवसीय पर्व 29 सितंबर से शुरू होजा जो 07 अक्टूबर 2019 तक चलेगा।
29 सितंबर को नवरात्रि का पहला दिन होगा। इस दिन घटस्थापना/कलश स्थापना और पंडालों में सजने वाली मां दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना होगी। इस बार लोगों को कलश स्थापना को लिए पर्याप्त समय मिलेगा क्योंकि प्रतिपदा तिथि 29 सितंबर को रात्रि 10 बजे तक है। ऐसे में लोग 29 सितंबर की सुबह से लेकर देर शाम तक आराम से कलश स्थापना कर सकेंगे।
जानें इस महीने के व्रत एवं त्योहार-
20 सितंबर 2019 शुक्रवार – षष्ठी श्राद्ध
21 सितंबर 2019 शनिवार -सप्तमी श्राद्ध, कालाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत समाप्त, रोहिणी व्रत
22 सितंबर 2019 रविवार -अष्टमी श्राद्ध जीवितपुत्रिका व्रत
23 सितंबर 2019 सोमवार -सोमवार नवमी श्राद्ध,जितिया व्रत पारण, मातृनवमी, मातामह श्राद्ध
24 सितंबर 2019 मंगलवार -दश्मी श्राद्ध
25 सितंबर 2019 बुधवार – इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध, द्वादशी श्राद्ध
26 सितंबर 2019 गुरुवार – मेघा श्राद्ध प्रदोष व्रत, त्रयोदशी
27 सितंबर 2019 शुक्रवार – मासिक शिवरात्रि, चतुर्दशी श्राद्ध
28 सितंबर 2019 शनिवार – अश्विन अमावस्या , दर्श अमावस्या, सर्व पितृ श्राद्ध अमावस्या
29 सितंबर 2019 रविवार – नवरात्रि आरंभ, चंद्र दर्शन, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती