स्मार्टफोन मार्केट में हर रोज नए डिवाइसेज दस्तक दे रहे हैं और यहां स्मार्टफोन की प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कस्टमर्स के लिए भी एक बेस्ट स्मार्टफोन को सिलेक्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि बाजार में आने वाले हर स्मार्टफोन किसी न किसी मामले में बेस्ट ही है। लेकिन नया स्मार्टफोन खदीदने से पहले आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। बल्कि अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो नया स्मार्टफोन खरीदते समय आपको बिल्कुल निराशा नहीं होगी। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देने वाले हैं जो नया स्मार्टफोन खरीदते समय काम आएंगे।
बजट करें तय
नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले सबसे पहले आप अपना बजट तय कर लें कि आपको किस कीमत में स्मार्टफोन खरीदना है। क्योंकि बाजार में आपको कम कीमत से लेकर प्रीमियम रेंज तक हर बजट में स्मार्टफोन मिल जाएंगे। अगर आप पहले ही बजट तय कर लेंगे तो उसी रेंज में स्मार्टफोन का चयन करना भी आपके लिए आसान हो जाएगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम है खास
नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो ये ध्यान देना न भूलें कि उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम भी लेटेस्ट हो। भारत में एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स का बाजार काफी बड़ा है। ऐसे में अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वह कम से कम एंड्राइड 9 ओएस पर आधारित हो। साथ ही यह चेक करना न भूले कि उसे नया ओएस का अपडेट मिलेगा या नहीं।
स्मार्टफोन की जान है प्रोसेसर
किसी भी स्मार्टफोन में प्रोसेसर सबसे महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसी पर फोन की परफॉर्मेंस और कार्यक्षमता निर्भर करती है। अगर आप गेमिंग के लिए फोन खरीद रहे हैं तो कोशिश करें कि स्नैपड्रैगन 730जी से लेकर स्नैपड्रैगन 865 तक के प्रोसेसर वाले फोन ही खरीदें। क्योंकि इनमें आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन एडिटिंग में भी काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
सबसे महत्वपूर्ण है कैमरा
नया स्मार्टफोन खरीदते समय यह जरूर ध्यान रखें कि आपके लिए स्मार्टफोन का सबसे अधिक इस्तेमाल क्या है? अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो बेहतर होगा कि शानदार कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन देखें और बाजार में हर बजट में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। कैमरे के लिए उसके मेगापिक्सल नहीं बल्कि उसमें उपयोग किए गए फीचर्स जैसे कि कैमरे का अपर्चर, आईएसओ लेवल, पिक्सल साइज और ऑटोफोकस आदि जरूरी हैं।