क्या आप भी किसी नए फ्लैट में शिफ्ट हो रहे हैं, अगर ऐसा है तो हमारी तो बस इतनी सी सलाह है कि उसके खिड़की दरवाजों की जांच अच्छी तरह कर लें कहीं ऐसा न हो जैसा लंदन में इन दो युवकों के साथ हुआ।
न्यूज 18 के अनुसार लंदन के इन दो युवकों ने जब फ्लैट किराये पर लिया तो उन्हें रोना पड़ गया। दरअसल, उन्होंने फ्लैट को किराए पर लेने के महीनों बाद जब खिड़की खोली, तो उनके होश उड़ गए। इन लड़कों ने शानदार खिड़की के नजारे का आनंद लेने के लिए ये फ्लैट लिया था। उन्हें डिटेल में बताया गया था कि खिड़की के बाहर का नजारा शानदार है, साथ में दो बड़ी खिड़कियां ढकी हुई दी गई। बाद में कई महीनों बाद जब उन्होंने फ्लैट में साफ रोशनी आने के लिए खिड़की खोली, तो वहां कुछ था ही नहीं।
ये धोखा कुछ यूं था कि दीवारों पर फर्जी विंडो कवर लगा दिए गए थे। इससे उन्हें लगा कि पीछे बड़ी सी खिड़की है। पर विंडो का कवर हटाने केबाद पता चला कि पीछे तो दीवार ही है।
पीडि़त लड़कों के दोस्त जोश जिमिनेज के अनुसार ये लंदन का असली रियल इस्टेट मार्केट है। लंदन के प्रॉपर्टी मार्केट में ऐसे धोखे होना आम बात है।