मायावती ने मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि ‘नमो-नमो का जमाना गया’ अब’ जय भीम का जमाना आ गया है. इस बार चौकीदार की नौटंकी भी इन्हें नहीं बचा पाएगी. बीजेपी ने चुनाव को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया है. लेकिन हमने नहले पर दहला दिया तो ये चारों खाने चित हो गए. जब कुछ काम नहीं आया तो ये एमपी में एक साध्वी पकड़ लाए हैं. इनके योगी और साध्वी काम नहीं आ रहे हैं. अब पीएम पिछड़ों की बात कर रहे हैं, ये कह रहे हैं कि हम आरक्षण खत्म नहीं कर रहे. अरे इनकी हिम्मत नहीं कि ये आरक्षण खत्म कर दें. हमारी महिला प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की तरह नकली पिछड़ा वर्ग से नहीं है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal