दिल्ली: अटल गार्डन के नाम से विकसित होने वाली यह परियोजना दिल्लीवासियों के मनोरंजन का नया ठिकाना बनेगी।
नजफगढ़ ड्रेन के पास विपिन गार्डन में 21 एकड़ जमीन को हरे-भरे सामुदायिक मनोरंजन स्थल के रूप में बदला जाएगा। अटल गार्डन के नाम से विकसित होने वाली यह परियोजना दिल्लीवासियों के मनोरंजन का नया ठिकाना बनेगी।
इसमें हरे-भरे पार्क के साथ बड़ा वॉकिंग ट्रैक, छठ घाट, जिम, बच्चों के खेल का मैदान, क्रिकेट नेट, रंगीन वाटर फाउंटेन व पार्किंग बनाई जाएगी। दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग (आईएंडएफसी) ने इसका डिजाइन और निर्माण परियोजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना पर 29.94 लाख रुपये खर्च होंगे।
द्वारका मोड़ के पास सरकार की करीब 50 एकड़ जगह अतिक्रमण की मार झेल रही थी। अब यहां करीब 21 एकड़ जगह पर पार्क बनाने की परियोजना पर काम शुरू किया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्थानीय विधायक और आईएंडएफसी के अधिकारियों के साथ इस जगह का दौरा किया था। उन्होंने यहां पर खूबसूरत पार्क बनाने की बात कही थी।
सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग डिजाइन तैयार करने और परियोजना पर कुल 29,94,120 रुपये खर्च करेगा। काम तीन महीने में पूरा होगा। 27 जून दोपहर 3 बजे तक टेंडर जमा हो जाएंगे है। इसके बाद तय कंसल्टेंट एजेंसी मिट्टी की जांच, वास्तुकला, सौंदर्य का थ्रीडी मॉडल, संरचना की डिजाइन, परियोजना की अनुमानित लागत तय करेगी और परियोजना के अगले हिस्से के लिए निविदा दस्तावेज तैयार करेगी। डिजाइन दिल्ली के मास्टर प्लान-2021 और स्थानीय नियमों के मुताबिक तैयार होगा।
किनारे भी चमकेंगे : सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग पास में बह रही साहिबी नदी (नजफगढ़ ड्रेन) के किनारों को भी विकसित करेगी। इसके दोनों तरफ सड़क बनेगी और किनारों पर पौधरोपण कर इस जगह को दर्शनीय बनाया जाएगा।
परियोजना के लिए सरकार ने मील के पत्थर तय किए हैं। 15 दिन में मिट्टी की जांच और तीन माह में परियोजना का बजट तैयार करना है। परियोजना दिल्ली को एक नया हरा-भरा और मनोरंजक स्थल देगी, जो उत्तम नगर, द्वारका मोड़, विपिन गार्डन जैसे स्थानीय कॉलोनियों के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal