नगर निगम चुनाव की दस्तक के बीच इन कार्यो का शिलान्यास करेंगे CM योगी

गोरखपुर महानगर में पेयजल का संकट अब नहीं होगा, निगम क्षेत्र के विस्तार एवं बढ़ती आबादी के मद्देनजर नगर निगम 8.23 करोड़ रुपये की लागत से 19 ट्यूबवेल लगाएगा। नगर निगम के चुनाव की दस्तक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को इन कार्यो का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री 15.13 करोड़ की लागत से निर्मित 37 ट्यूबवेल का लोकार्पण भी करेंगे।

महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में इन कार्यो को निगम बोर्ड की अंतिम बैठक में स्वीकृति भी मिल चुकी है। इन ट्यूबवेल का निर्माण 15वीं वित्त आयोग की धनराशि से निर्मित किया जाएगा। नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह कहते हैं कि जल्द ही इन कार्यो के लिए टेंडर मांगा जाएगा। कोशिश है कि इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। इन ट्यूववैल के निर्माण में 7 स्थान पर गहरे नलकूप के निर्माण के साथ पम्प हाउस का निर्माण भी होगा जबकि शेष स्थान पर मिनी नलकूप लगाए जाएंगे। इसका लाभ लोगों को आने वाली गर्मियों में मिलने लगेगा। इसके साथ ही उथले हैंडपम्प पर निर्भरता भी कम होगी। इसके अतिरिक्त 64 करोड़ रुपये की धनराशि से महानगर में टैंकर से जलपूर्ति के लिए 10 टैंकर का लोकार्पण भी करेंगे।

यहां लगाए जाएंगे गहरे नलकूप एवं पम्प हाउस निर्माण

वार्ड संख्या-पार्षद-स्थान-स्वीकृत धनराशि

15-रामलवट निषाद-काशीराम आवास विकास कॉलोनी पार्क-50.50 लाख

37-आलोक सिंह-शक्तिनगर शिवापुरम कॉलोनी-62.99 लाख

45-अशमत खातून-इलाहीबाग घोसीपुर सूफीहाता-62.99 लाख

50-प्रमिला ओझा- विकास नगर विस्तार कॉलोनी-62.99 लाख

60-कंचल लता-रुस्तमपुर में पार्षद आवास के पीछे-62.99 लाख

67-संजीव सिंह-शेषपुर बंधु सिंह पार्क हिन्दी बाजार-62.99 लाख

70-राजेश कुमार यादव-शास्त्री नगर कॉलोनी-62.99

यहां लगाए जाएंगे मिनी नलकूप

वार्ड संख्या-पार्षद-स्थान-स्वीकृत धनराशि

11-राधेश्याम रावत-हुमायूपुर उत्तरी कटहरीबाग-32.49 लाख

16-ऊषा देवी- लच्छीपुर राणी सती मंदिर के पास-32.49 लाख

12-ऋषि मोहन वर्मा-जनप्रिय बिहार कॉलोनी-32.49 लाख

14-संध्या गुप्ता-उचवा हरिजन बस्ती-32.49 लाख

19-रीता देवी-मझवार टोला-32.49 लाख

20-ममता देवी-गिरधरगंज में यादव टोला-32.49 लाख

25-शमा यास्मिन-तुर्कमानपुर नूरी मस्जिद-32.49 लाख

40-उजरे अहमद-दीवान बाजार मोहल्ला बेनीगंज-32.49 लाख

52-अशलम सानू-मियां बाजार दक्षिणी फाटक-32.49 लाख

55-आनंद वर्धन सिंह-अलहदादपुर-32.49 लाख

58-अनीश अहमद-मोहनलालपुर नई कॉलोनी-32.49 लाख

65-महुईसुधरपुर-32.49-चंद्र प्रकाश सिंह-32.49

इन ट्यूबवेल का होगा लोकार्पण

16 स्थानों पर गहरे नलकूप का लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ वार्ड संख्या 68 गोरखनाथ मंदिर परिसर में संस्कृत पीठ के पास, 69 सिविललाइन चौराहा, 39 धर्मशाला पुलिस लाइन बाउड्री, 16 राजेंद्र नगर पूर्वी, 30 ट्रांसपोर्टनगर गालन टोला, 21 पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय के घर के निकट, 16 लच्छीपुर शिव मंदिर मलिन बस्ती, 60 रुस्तमपुर, 01 भैरोपुर ओवर हेड टैंक परिसर, 62 सिविल लाइन द्वितीय पडहा, 41 कल्याणपुर तिवारी रानीलक्ष्मी बाई पार्क , 58 तिवारीपुर, 51 इस्माईलपुर, 14 झरना टोला, 56 नेताजी सुभाष चंद्र बोसनगर एमआईजी ब्लॉक, 32 माधोपुर समेत कुल 16 स्थान पर 54.50-54.50 लाख रुपये की लागत से गहरे नलकूप की स्थापना के कार्य का लोकार्पण करेंगे।

16 स्थान पर मिनी नलकूप होंगे लोकार्पित

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 18 स्थानों पर मिली नलकूप का तोहफा प्रदान करेंगे। वार्ड संख्या 23 अंधियारीबाग रामलीला मैदान मलिन बस्ती, 43 रामप्रीत चौराहा कालीमंदिर, 22 जटेपुर उत्तरी कालीमंदिर, 38 पार्षद जितेंद्र सैनी के आवास के निकट, 26 नरसिंहपुर, 64 चकसा हुसैन, 48 सिधारीपुर शहीद अब्दुल्लाहनगर, 61 अलीनगर दक्षिणी, 49 जाफरा बाजार ईस्माईल चक, 68 पुराना गोरखपुर इमामबाड़ा, 29 लोहियानगर, 12 हड़हवा फाटक क्रासिंग, 47 रायगंज, 12 जयप्रिय विहार कॉलोनी, 23 अंधियारीबाग, 20 महादेव झारखण्डी परिसर, 66 मुफितपुर आरामशीन, 07 राप्तीनगर पत्रकारपुरम में 27.53-27.52 लाख रुपये की लागत से मिनी नलकूप का लोकार्पण करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com