
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा के जगरगुंडा क्षेत्र स्थित स्कूल को नक्सली हमले के 13 साल बाद फिर से खोला गया। नक्सलियों ने वर्ष 2006 में इस स्कूल को तहस-नहस कर दिया था। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सी कुमार ने कहा, ‘बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में यह बड़ा कदम है। इस साल 300 से अधिक बच्चों को यहां एडमिशन कराने की उम्मीद है।

स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया, ‘सलवा जुडूम मूवमेंट के दौरान नक्सली हिंसा में अनेकों बिल्डिंग तहस-नहस हो गए थे। बच्चों को दूसरे गांव में स्कूल भेजना पड़ता था क्योंकि यहां कोई स्कूल नहीं बचा था। अब हमारे पास स्कूल है, यह देख अच्छा लग रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal