नए साल पर हरियाणावासियों को मिलेगा गिफ्ट ! खुलेगा ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे

नए साल पर जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे को वाहनों के लिए खोला जा सकता है। इस हाईवे पर वाहन सरपट दौड़ते नजर आएंगे। इस हाईवे के शुरू होने के बाद जींद से सोनीपत के लिए मात्र एक घंटे का ही समय लगेगा। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इस रास्ते से जाने में आसानी होगी।

जल्द शुरू होगा ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे

बता दें कि लगभग चार साल पहले जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे नंबर 352ए का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 80 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे के निर्माण पर एनएचएआई ने लगभग 799 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। उम्मीद है कि आगामी दो महीने में हाईवे निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।

हरियाणावासियों को होगा फायदा 

ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के शुरू हो जाने के बाद जींद से सोनीपत, दिल्ली या पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को गोहाना शहर में एंट्री की जरूरत ही नहीं रहेगी। वाहन गोहाना शहर के बाहर बाईपास से ही निकल जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com