नए साल पर महंगा पड़ सकता है शराब पीना अगर तोड़ा ये… नियन

शहर में नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाना या हंगामा करना इस बार हुड़दंगियों को महंगा पड़ सकता है. जम्मू पुलिस ने इस बार नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो से सख्ती से निपटने का फैसला लिया है. 31 दिसम्बर को जम्मू की सड़कों पर 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रेहेंगे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी अधिक समय तक अपनी ड्यूटी करेंगे.

जम्मू पुलिस के मुताबिक अक्सर देखा गया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोग अपने परिवारों के साथ देर रात तक बाहर रहकर नए साल का जश्न मनाते हैं और कुछ शरारती तत्व शराब के नशे में गाड़ी चलाकर हंगामा करते हैं. जिससे निपटने के लिए पुलिस ने इस बार व्यापक इंतजाम किए हैं. जम्मू की सड़कों पर 31 दिसम्बर को 500 अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. यह अतिरिक्त जवान ना केवल जम्मू की सड़कों पर अलग अलग जगह तैनात रहेंगे बल्कि यह लोग नए साल पर आयोजित जश्न के कार्यक्रमों में भी तैनात किए जाएंगे.

वहीं, जम्मू वसियों का नया साल अच्छे से गुजरे और शहर में हादसे कम हों इसके लिए जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने भी काम करना शुरू कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस भी 31 दिसम्बर पर विशेष नाके लगाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो से सख्ती से निपटेगी.

ट्रैफिक पुलिस ने इन विशेष नाकों पर अपने कर्मियों को ब्रेथ ऐनिलाजर दिए हैं ताकि शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों की पहचान की जा सके. इसके साथ ही नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक जाम न लगे और यातायात सुचारु रूप से चले, इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती का समय बढ़ा दिया गया है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com