जियो की सेवा आजकल देश का लगभग हर यूजर ले रहा है और ये पहली ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो अपने ग्राहकों को फ्री में इंटरनेट की सेवा व कॉलिंग का लाभ देती है. जब से रिलायंस जियो ने अपनी सेवाओं की शुरुआत की है तब से लेकर अब तक जियो आज कल हर घर में पाया जाता है. शायद ही ऐसी कोई आम फैमली हो जहां कम से कम एक कनेक्शन जियो का न हो.
जानकारी के लिए बता दें जियो ने जब से बाजार में कदम रखा है तभी से अन्य बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स का तो जैसे मानो धंधा ही चौपट हो गया. बता दें कि रिलाइंस जियो ने अपनी सेवा साल 2016 में शुरु की थी लेकिन अब दो सालों के अंतराल के बाद इसमें कुछ चीजें बदलने वाली हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार सितंबर 2018 में रिलायंस जियो ने 1.3 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं और जिसे मिलाकर जियो के कुल ग्राहकों की संख्या अब 25.2 करोड़ हो गई है.
अगर आप शराब के साथ साथ लें संभोग का मज़ा, होगा डबल और…
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जियो इस साल यानि नए साल में अपने ग्राहकों को एक झटके दे सकता है. दरअसल एक जानकारी के मुताबिक जियो अब अपने सभी टैरिफ के दाम में इजाफा करने जा रहा है. इस मामले में जियो की कंपनी का कहना है कि कॉल ड्रॉप डाटा और कंटेंट क्वालिटी पर अब हमें सबसे ज्यादा निवेश करने पर जोर देना है. इसीलिए ऐसा कदम उठाने का विचार है.