नए राजनीतिक दलों के आवेदनों की अब कड़ी जांच करेगा चुनाव आयोग

आयोग की सख्ती से धोखाधड़ी करके राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता हासिल करने की कोशिशों पर लगाम लग सकेगी। चुनावी प्रणाली दुरुस्त करने के अपने अभियान के तहत आयोग अब जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के तहत राजनीतिक दल के तौर पर पंजीकरण चाहने वाले किसी भी संगठन के संस्थापक सदस्यों के कम से कम 20 रैंडम चुने गए हलफनामों का सत्यापन अनिवार्य करेगा।

चुनाव आयोग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए नए राजनीतिक दलों के आवेदनों की कड़ी जांच का फैसला किया है। इसके तहत, शुरुआती चरण में ही संस्थापक सदस्यों के हलफनामों का गहन सत्यापन होगा। आयोग ने यह कदम हाल में आवेदन के दौरान दस्तावेजों में कुछ हेरफेर की जानकारी सामने आने के बाद उठाया है।

आयोग की सख्ती से धोखाधड़ी करके राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता हासिल करने की कोशिशों पर लगाम लग सकेगी। चुनावी प्रणाली दुरुस्त करने के अपने अभियान के तहत आयोग अब जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के तहत राजनीतिक दल के तौर पर पंजीकरण चाहने वाले किसी भी संगठन के संस्थापक सदस्यों के कम से कम 20 रैंडम चुने गए हलफनामों का सत्यापन अनिवार्य करेगा। इसका उद्देश्य संदिग्ध आवेदकों के बजाय केवल वास्तविक संगठनों के पंजीकरण को मंजूरी देना है।

चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में कहा, संदिग्ध आवेदकों को हटाने और सही आवेदकों का ही पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन प्रक्रिया अनुमोदन के बाद नहीं, बल्कि पंजीकरण चरण में ही की जाएगी। यह गहन जांच चुनाव प्रणाली से नदारत और निष्क्रिय पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को हटाने के चुनाव आयोग के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। अभियान के पहले चरण में आयोग 9 अगस्त को 334 आरयूपीपी को सूची से हटा चुका है, जिससे सूचीबद्ध आरयूपीपी की कुल संख्या 2,854 से घटकर 2,520 हो गई है। दूसरे चरण में 476 और आरयूपीपी के सत्यापन का निर्देश दिया जा चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com