जोहांसबर्ग| दक्षिण अफ्रीका की नई टी-20 लीग के लिए टीमों की दावेदारी हेतु दस्तावेज प्रस्तुत करने की समय सीमा शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी। देश के क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

टी-20 लीग टूर्नामेंट का नाम टी-20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग रखा गया
इस नए टी-20 टूर्नामेंट का नाम टी-20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग रखा गया है। इसमें देश की आठ टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत इस साल नवंबर में होगी और इसका फाइनल मैच 16 दिसम्बर को तय रखा गया है।
एक बयान में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को कहा, “टी-20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग के लिए आठ टीमों की घोषणा के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है।” बयान में कहा गया, “क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि उसका इरादा अपने घरेलू टी-20 के आयोजन का है। इसके लिए उसने फरवरी में विश्व स्तर पर एक टेंडर नोटिस भी जारी किया था।”
इस टूर्नामेंट में शीर्ष स्तर के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टीमों की दावेदारी के लिए सभी दस्तावेजों के प्रस्तुत होने के बाद सीएसए इनकी समीक्षा करेगा और जून में परिणामों की घोषणा करेगी। इस लीग के लिए सीएसए ने आठ महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और आठ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ करार किया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
