नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की जगह सच में कोई नहीं ले सकता। उनकी अपनी एक क्लास है जिसमें कोई और नजर तक नहीं आता।
बता दें कि धोनी को एक बार फिर से टीम का कप्तान बनाया गया है।
कैसे कप्तान बने माही
क्रिकेट पत्रिका विजडन ने महेंद्र सिंह धोनी को सर्वकालिक भारतीय टेस्ट एकादश टीम का कप्तान चुना है। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले भारत के 500वें टेस्ट से पहले यह टीम चुनी गयी है। टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग हैं।
टीम में और कौन कौन
जिनके बाद राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, आल राउंडर कपिल देव और धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। सर्वकालीन श्रेष्ठ भारतीय टीम में भी विराट कोहली को स्थान नहीं दिया गया है। विराट के अलावा भारत के एक अन्य कप्तान सौरव गांगुली भी इस टीम में जगह नहीं बना सके हैं इस टीम में जगह बनाने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और बिशन सिंह बेदी हैं। 12वें खिलाड़ी मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं।