नई दिल्ली। टीम इंडिया के सीमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें धोनी और साक्षी एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो वारयल होने के पीछे एक बड़ी वजह ये माना जा रहा है कि धोनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं।
बता दें कि ये तस्वीर टीम इंडिया के यूएसए में वेस्टइंडीज के साथ खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज के दौरान ली गई। इस तस्वीर में साक्षी और धोनी मस्ती भरे मूड में दिख रहे हैं।
साक्षी ने यूएसए टूर के दौरान अपनी कई तस्वीरें साेशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे जबरदस्त लाइक्स मिल रहे हैं। वो यहां राधिका रहाणे, रितिका सजदेह और तान्या यादव के साथ एन्जॉय कर रही थीं। साक्षी लंबे समय बाद टीम इंडिया के किसी टूर पर धौनी के साथ नजर आईं हैं। इस सीरीज को वेस्टइंडीज टीम ने 1-0 से जीता था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
