यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार सामान्य धान बीज वितरण में अनुदान को 50 फीसदी से बढ़ा कर 60 फीसद करने जा रही है। जल्द ही कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीज ग्राम योजना के अंतर्गत 75 फीसदी और प्रदर्शन में 100 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। किसान पूरी कीमत पर धान की खरीद करेंगे, धान का मूल्य डीबीटी के जरिए किसान के खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।