धर्म जोड़ने का नाम है दो हथेलियां जुड़ें तो पूजा खुलें तो दुआ कहलाती हैं: अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन एक्टर के अलावा नेक दिल इंसान भी हैं. उनका ये चरित्र उनके हर उस ट्वीट में दिख जाता है जब वे या तो लोगों को कोई जरूरी सीख देने की कोशिश करते हैं या फिर जब वे अपनी जिंदगी का कोई दिलचस्प किस्सा बताते हैं.

इस समय अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जरूर लड़ रहे हैं, लेकिन उनका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना जारी है.

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. अब उन्होंने इस समय एक और ट्वीट कर लोगों में एकता का संदेश दिया है. उन्होंने सभी को बताया है कि धर्म तो जोड़ने का नाम है. इसी बात को समझाने के लिए उन्होंने एक खूबसूरत लाइन सभी के साथ शेयर की है.

अमिताभ लिखते हैं- मजहब तो ये दो हथेलियां बताती हैं,जुड़ें तो पूजा खुलें तो दुआ कहलाती हैं. इस उम्दा लाइन को अमिताभ बच्चन ने अपनी ही दो तस्वीरों के जरिए आसान भाषा में समझा दिया है.

पहली फोटो में अमिताभ ने हाथ जोड़ रखे हैं, वहीं दूसरी फोटो में वे दुआ मांग रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि पहली फोटो में हाथ जोड़े खड़े हैं, वहीं दूसरी फोटो में अपने हाथ खोल आसमान की तरफ देख रहे हैं.

वैसे कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट कर सभी से मुश्किल समय में शांत रहने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि कई बार शांत मन मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति को भी आसान बना देता है, वहीं गुस्सा करने से आसान परिस्थिति भी मुश्किल बन जाती है.

उन्होंने लिखा था-ख़ामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनें को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता. सोशल मीडिया अमिताभ के ये दोनों ट्वीट इस समय वायरल हैं. हर कोई एक्टर की हिम्मत की तारीफ कर रहा है क्योंकि जिस समय वे ये ट्वीट कर रहे हैं, तब कोरोना से भी उनकी लड़ाई जारी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com