राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की आपसी दुश्मनी पर बनी 32 साल पुरानी फिल्म की रिलीज से पहले तो खूब चर्चा हुई थी मगर रिलीज के बाद सिनेमाघरों में इसकी हालत काफी खराब हुई थी। जबकि मूवी में कई सितारों ने साथ काम किया था। अब फिल्म के साथ ऐसा क्या हुआ और फिल्म के किस कलाकार की गिरफ्तारी की नौबत आ गई। इस सब के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
विनोद खन्ना, धर्मेंद्र समेत कई सितारों ने किया था काम
क्षत्रिय साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म है, जो राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की आपसी दुश्मनी की कहानी को पर्दे पर उतारती है। फिल्म का निर्देशन और सह-लेखन जे।पी। दत्ता ने किया था, जिसमें अभिनेता सुनील दत्त, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, संजय दत्त, सनी देओल के साथ राखी, मीनाक्षी शेषाद्रि, दिव्या भारती, सुमालता, रवीना टंडन जैसे शानदार कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
संजय दत्त के कारण फ्लॉप हुई थी मूवी?
बता दें, फिल्म दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुई थी और इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही। किसी तरह से अपना बजट ही निकाल सकी। जानकारी के अनुसार, फिल्म के हर एक गाने को दर्शकों का प्यार मिला। फिल्म के गानों में शामिल थे – ‘हैलो हैलो’, ‘मैं खींची चली आई’, ‘दिल ना किसी का जाए’, ‘छम छम बरसो पानी’, ‘तूने किया था वादा’। मगर क्या आप जानते हैं कि फिल्म की असफलता का ठीकरा संजय दत्त के सिर पर क्यों फोड़ा गया था?
स्क्रीनिंग पर भी लगी थी रोक
क्षत्रिय 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इसकी शुरुआत अच्छी रही, पहले दिन इसने 45 लाख रुपये और पहले हफ्ते में लगभग 2.8 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, रिलीज के सिर्फ तीन हफ्ते बाद, 1993 के बॉम्बे बम विस्फोट मामले में संजय दत्त की संलिप्तता के कारण फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई थी। शानदार शुरुआत के बावजूद, उनकी गिरफ्तारी के कारण फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा असर पड़ा था।