ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान बम धमाके ने दहशत मचा दी. बम धमाके में 20 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस कंसर्ट में 20000 लोग सिंगर ग्रैंडे की परफॉर्मेंस देखने के लिए मौजूद थे. ये कंसर्ट महशूर अमेरिकी पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंडे का था. धमाके पर दुख जताते हुए एरियाना ग्रैंडे ने ट्वीट किया और कहा सो सो सॉरी..मैं पूरी तरह टूट चुकी हैं.
एरियाना ग्रैंडे के बारे में कुछ खास बातें….
एरियाना ग्रैंडे यूं तो एक फैमस सिंगर हैं, लेकिन सिंगर के साथ-साथ वो एक एक्ट्रेस भी हैं. इनका पूरा नाम एरियाना ग्रांडे बुतेरा है. इनका जन्म 26 जून, 1993 को हुआ. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में निकलोडियन चैनल के विक्टोरियस शो हालीवुड में कदम रखा था. ग्रांडे ने स्पिन ऑफ, सैम में एक्टिंग की है. इन्होंने और भी कई दूसरे चैनलों और फिल्मों में काम किया है. एरियाना ग्रैंडे एक्टिंग से ज्यादा सिंगिंग से फेमस हुईं. साथ ही कई एनिमेटेड फिल्में और सीरियल में आवाज भी दी हैं. कार्टून सीरीज के लिए इन्हें आवाज देना बहुत पसंद है.
ग्रैंडे के संगीत कैरियर की शुरुआत म्यूजिक फ्रॉम विक्टोरियस (2011) से हुई थी. इन्होने रिपब्लिक रिकार्ड्स के साथ एक रिकॉर्डिंग कॉनट्रेक्ट साईन किया था. इनकी पहली स्टूडियो एलबम ट्रूली योर्स थी. जो अमेरिका के बिलबोर्ड 200 में से नंबर एक पर था. एरियाना का मानना है कि लोग सिर्फ उनके सॉन्ग और उनकी सिंगिंग से उन्हें याद करें. एरियाना माइली साइरस की तरह कंट्रोवर्सी में रहना नहीं चाहतीं.
मैनचेस्टर एरिना में हुआ धमाका
ये धमाका मैनचेस्टर एरिना में हुआ. बता दें कि मैनचेस्टर एरिना, यूरोप में सबसे बड़ी कंसर्ट की जगह है. यह 1995 में खोला गया था. इसकी वेबसाइट के अनुसार इसमें एक बार में 21,000 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. यह काफी फेमस जगह है. कंसर्ट और स्पोर्ट्स के लिए यह अच्छा स्पेस है.
बता दें कि सोमवार रात ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में कंसर्ट चल रहा था. पुलिस के मुताबिक रात 10.35 बजे उन्हें धमाकों की कॉल मिली. कंसर्ट में शामिल होने के लिए 20000 के करीब लोग आए हुए थे. इसी दौरान वहां धमाकों की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. ब्लास्ट के फौरन बाद एरिना को खाली करवा लिया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि ब्लास्ट एरिना की टिकट खिड़की के पास हुआ. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने बताया कि स्थान पर एक संदिग्ध उपकरण रखा हुआ था.