बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहायक अवर निरीक्षक पद पर बहाली के लिए दो नवंबर तक आवेदन स्वीकार कर रहा है। आयोग ने वेबसाइट (www.bssc.bih.nic.in) पर जानकारी अपलोड कर दी है।
सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 133 अपीलकर्ताओं एवं पुलिस मुख्यालय, बिहार द्वारा विभिन्न तिथियों को आयोजित दक्षता जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। वे दारोगा बहाली के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी कागजातों के साथ आवेदन दो नवंबर तक किसी भी कार्यदिवस में आयोग कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं।
वैसे अभ्यर्थी जिनके पास आरक्षी अवर निरीक्षक का प्रवेशपत्र उपलब्ध नहीं है तथा वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायादेश में शामिल हैं, वे शपथ पत्र के साथ आवेदन जमा करेंगे। शपथपत्र एवं आवेदन प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
निर्धारित तिथि तक आवेदन साक्ष्य के साथ जमा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के मसले पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान तथा दो ऐच्छिक विषयों पर आधारित प्रश्न हल करने होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal