देहरादून की अलका ने बुलंद हौसले से दी मुफ़लिसी को मात, जाने कैसे PCS-J में मिल पाई सफलता

इरादे बुलंद हों तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। ऐसे ही बुलंद इरादों वाले कुछ लोग अन्य के लिए भी प्रेरणा बन जाते हैं। ऐसा ही उदाहरण झाझरा के एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली बेटी अलका ने पेश किया है। उत्तराखंड न्यायिक सेवा (सिविल जज) परीक्षा में सफलता हासिल कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि समय व परिस्थितियां बेशक अनुकूल न हों, पर परिश्रम व लगन के बूते हरेक चुनौती से पार पाया जा सकता है।

अलका के पिता कृष्णलाल प्रेमनगर में एक दुकान में काम करते हैं और मां ममता गृहणी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पर परिवार यह जानता था कि अच्छी शिक्षा से भविष्य की सूरत बदल सकती है। ऐसे में कृष्णलाल ने आय सीमित होते हुए भी अपने बच्चों को शिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अलका ने गुरु नानक गर्ल्‍स इंटर कॉलेज से बारहवीं की। इसके बाद डीएवी पीजी कॉलेज से स्नातक और फिर एलएलबी की। उन्होंने साल 2018 में भी पीसीएस-जे की परीक्षा दी थी, पर चूक गईं। इस असफलता से भी उन्होंने सफलता की सीख ली और इस बार अपनी कमियों को दूर किया और सफलता हासिल की। उनके एक भाई व एक बहन हैं, जो अभी पढ़ रहे हैं।

स्नेहा ने असफलता से ली सफलता की सीख

हम में ज्यादातर लोग, असफल होने पर हार मान लेते हैं। पर कई बार व्यक्ति असफलता से ही सफलता का रास्ता तय करता है। आत्मविश्वास जगाती कुछ ऐसी ही कहानी है दून निवासी स्नेहा नारंग की। उत्तराखंड न्यायिक सेवा (सिविल जज) परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल करने वाली स्नेहा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की।अपनी काबिलियत के बूते उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला मिला। जहां से उन्होंने स्नातक और फिर एलएलबी किया।उनकी इच्छा न्यायिक सेवा में जाने की थी और इसलिये पूरी शिद्दत के साथ इसकी तैयारी में जुट गई।इससे पहले तीन बार पीसीएस-जे की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। कोई और होता तो शायद निराश होकर हार मान लेता। पर स्नेहा अपने सपने को पूरा करने को संकल्पित थी।अपने चौथे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की।इस उपलब्धि से उनके घर में खुशी का माहौल है। स्नेहा की 2012 में शादी हो चुकी है और उनके पति हरित राय राणा रेस्टोरेंट चलाते हैं। पत्नी को इस मुकाम पर देख उन्हें फा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com