देश राहुल को मोदी का सही विकल्प मानता है - सुरजेवाला

देश राहुल को मोदी का सही विकल्प मानता है – सुरजेवाला

देश की बाकि सभी राजनैतिक पार्टिया एकजुट हो कर बीजेपी के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में किला लड़ाने की तैयारी में लगी हुई है. मगर सवाल है कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा,इस सवाल का साफ जवाब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिया. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी का विकल्प केवल राहुल हैं. कोई और नहीं हो सकता. कांग्रेस और देश के लोग राहुल को अगला प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं. सुरजेवाला ने आगे आने वाले चुनावों पर अपनी पकड़ मजबूत बताई और कहा कि BJD, शिवसेना और अब TDP धीरे-धीरे NDA से अलग हो रहे हैं, जबकि ‘कांग्रेस विभिन्न दलों की एकता की धुरी बनती जा रही है. ‘यह एकता 2019 में बदलाव का आधार बनेगी.’देश राहुल को मोदी का सही विकल्प मानता है - सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा, ‘तरक्की के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य कर्नाटक में कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी, ऐसा हमारा विश्वास है. राजस्थान में हुए उपचुनावों में इसका ट्रेलर देखने को मिल चुका है, जहां कांग्रेस ने दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट जीती. सुरजेवाला ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है अखिल भारतीय कांग्रेस और देश भर में इसका पुनर्गठन और बदलाव. उनकी अन्य प्राथमिकता एक ऐसे ‘विजन’ को तैयार कर लागू करना है जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ मिल सके. इस विजन में निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों के मौके होंगे. उन्होंने कहा, ‘मोदीजी के मॉडल में 12 उद्योगपतियों की मदद है जबकि राहुल गांधी के मॉडल में मध्यम एवं लघु उद्योग क्षेत्र को प्राथमिकता देकर उनके लिए मौके, बाजार और ऋण उपलब्ध कराना होगा.’

उन्होंने कहा कि तीसरी प्राथमिकता है सामाजिक शांति एवं भाईचारे की बहाली. ‘मोदीजी यह भूल गए हैं कि जब सामाजिक तानाबाना टूटता है तो विकास का पहिया थम जाता है.’ सुरजेवाला ने कहा कि धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है. राहुल शिवभक्त हैं. वह यदि आराधना और व्यक्तिगत विश्वास के लिए जाएं तो इसमें किसी को भी कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि यह देश हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध आदि सभी का है. इसमें कांग्रेस का अटूट विश्वास है क्योंकि यह भावना संविधान और देश की आत्मा में भी है. कांग्रेस और देश की आत्मा एक है. हम इस परंपरा को आजीवन निभाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com