देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 861 नए मामले आए सामने, 11 हजार के करीब हुए एक्टिव केस…..

भारत में कोरोना के मामलों (Coronavirus Updates in India) में फिर गिरावट देखने को मिली है। पांच दिन बाद देश में कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 861 ने मामले सामने आए हैं। इससे पहले तीन अप्रैल को कोरोना के 913 और 4 अप्रैल को 795 मामले मिले थे।

11 हजार के करीब हुए एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 929 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, इस दौरान कुल 6 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 11,058 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,21,691 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक कुल 4,25,03,383 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

18+ को बूस्टर डोज शुरू

इसी बीच देश में 18 साल से 59 साल तक के लोगों के लिए बूस्टर डोज शुरू हो गई है। वैक्सीन निर्माता कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने निजी अस्पतालों को अपनी कोविशील्ड वैक्सीन को 600 रुपये के बजाय 225 रुपये प्रति खुराक वैक्सीन मुहैया कराने का फैसला किया है। वहीं भारत बायोटेक भी निजी अस्पतालों को 1,200 रुपये के बजाय 225 रुपये में वैक्सीन की बूस्टर डोज देगी।

185.64 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगी

देश में अब तक कोरोना की 185.64 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन दी जा चुकी हैं। 99.49 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 83.84 से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। लगभग सवा दो करोड़ प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।

वैक्सीनेशन के मामले टाप पर उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोविन की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 30.46 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 16.83 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 13.38 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी बीच 25 लाख से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com