भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले कई दिनों से देश में रोजाना औसतन 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट आई है और 16866 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान 41 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि रविवार को देशभर में कोरोना के 20279 नए मामले सामने आए थे और 36 लोगों की मौत हुई थी.
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.5 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18189 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट आई है. देश में अब तक 4 करोड़ 39 लाख 5 हजार 621 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 150877 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, देशभर में कोरोना वायरस से 526074 लोगों की मौत हो चुकी है.
अब तक दी जा चुकी है 202 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीन को बड़ा हथियार माना जा रहा है और देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 202 करोड़ 17 लाख 66 हजार 615 डोज दी जा चुकी है. इसमें से 16 लाख 82 हजार 390 डोज पिछले 24 घंटे में दी गई है.
दिल्ली में फिर से बढ़ने लगा है संक्रमण
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 729 नए मामले सामने सामने आए थे, जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी. वहीं इस दौरान 520 मरीज ठीक हुए. वहीं, राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 5.04 प्रतिशत से बढ़कर 5.57 प्रतिशत हो गई है.