देश में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है इसको रोकने के लिए जनमानस का सहयोग आवश्यक है : CM योगी

जिले में तेजी से बढ़़ रहे कोविड संक्रमण की रोकथाम और प्रशासन की ओर किए जा रहे उपायों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने परेड ग्राउंड में स्थित आईट्रिपलसी सभागार में जिले के आलाअधिकारियों के साथ बैठक की और संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और कई विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही शहर में कोरोना अस्पतालों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सकों से कहा कि उपचार में तनिक भी कोताही न बरतें। चिकित्सीय संसाधन, दवाओ और उपकरण में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा। चिकित्सक पूरी ईमानदारी, तत्परता और सेवाभाव से मरीजों का उपचार करें।

अपने संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान उनहोंने एसआरएन में कोरना मरीजों की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही चिकित्सालय में प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह सहित अन्य सीनियन फैक्ल्टी मेंमरों से बातचीत भी की।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईट्रिपलसी सभागार में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। इसको रोकने के लिए जनमानस का सहयोग आवश्यक है। पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती से नियमों का पालन कराए।

बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। साथ ही कहा कि एक भी टीके का दुरुपयोग न होने पाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com